जयपुर / जिले के शाहपुरा इलाके में मंगलवार रात बदमाशों ने पिता-पुत्र पर फायरिंग कर करीब पांच लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले।वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता पुत्र को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर रैफर कर दिया गया। वारदात से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार देवन रोड निवासी ओमप्रकाश कस्बे में होलसेल की दुकान करता है। वह देर शाम को अपने पुत्र अनिल के साथ दुकान बंद कर देवन रोड स्थित घर जा रहा था। उनके पास करीब 4-5 लाख रुपए से भरा बैग भी था। जैसे ही दोनों पिता-पुत्र देवन रोड स्थित अपने घर के पास पहुंचे तो एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने पिता-पुत्र पर फायरिंग कर दी।
फायरिंग में एक गोली व्यापारी ओमप्रकाश के सिर के ऊपर से निकल गई, जबकि एक गोली उनके बेटे अनिल के पैर में लगी। इस दौरान बदमाशों ने ओमप्रकाश के सिर पर किसी हथियार से वार भी किया। हमले में दोनों पिता-पुत्र घायल होकर नीचे गिर गए। बदमाश उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर शाहपुरा थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी करवाई। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला।